Q.1 इनमें संयुक्त व्यंजन कौन है?
Q.2 स्पर्श व्यंजन की कुल संख्या है:
Q.3 ऐ वर्ण से पहले आने वाला वर्ण है-
Q.4 इनमें कौन विसर्ग है?
Q.5 निम्न में कौन पुल्लिंग है?
Q.6 निम्न मे कौन शुद्ध है?
Q.7 इनमें से कौन संज्ञा शब्द नहीं है?
निर्देश: अनेक शब्दों के लिए एक शब्द बताइए-
Q.8 मांस न खाने वाला-
निर्देश: निम्नलिखित गद्याशं को पढ़कर गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
मीटू- बगीचे में सफेद तितलियाँ। वे बगीचे में उड़ती रहती थीं। कभी इस फूल पर, कभी उस फूल पर। माँ कहती थी, कि तितलियाँ फूलों का रस पीती हैं। वही उनका भोजन है। गीतू ने कहा। “चलो तितलियाँ पकड़े।“ नहीं तितली मत पकड़ो मीटू ने कहा। पकड़ने से तितली उड़ नहीं सकेगी। फिर वह फूलों का रस कैसे निकालेगी? वह भूख से मर जायेगी। उसके पर कोमल है, पकड़ने से वे टूट जाएँगे। “हाँ उड़ती हुई तितलियाँ सुन्दर लगती है। उन्हें उड़ने दो। चलो हम पेड़ के नीचे बैठ कर उन्हें उड़ते हुए देखते है।” गीतू ने कहा। गीतू और मीटू पेड़ के नीचे बैठ गई और देर तक सुन्दर तितलियों के उड़ते हुए देखती रही।
Q.9 मीटू के बगीचे में किस रंग की तितलियाँ थी?
Q.10 तितलियाँ किसका रस पीती है?
Q.11 तितली पकड़ने से वो क्या नहीं कर सकेगी?
Q.12 तितली के पर कोमल होते हैं, इनमें पर का अर्थ है-
Q.13 गीतू और मीटू कहाँ बैठकर उड़ती हुई तितली को देखती रहीं?
Q.14 ‘रचना करने वाला’ कहलाता है-
Q.15 श्याम विद्यालय जाता है में उद्देश्य है-