Q.1 निम्नलिखित ध्वनियों में से नवीन विकसित ध्वनियाँ कौन हैं?
Q.2 ‘क’, ‘ग्’ ‘जू’ ‘फ’ ध्वनियां किस भाषा की हैं ?
निर्देश:(3-4)निम्न वाक्यों में प्रयुक्त होने वाले सही शब्द क्या हैं?
Q.3 चातक 'सुवाति' की बूँद का प्यासा होता है।
Q.4 सेनापति एक स्कस्त्र सैनिकों के साथ युद्ध क्षेत्र मे पहुंचा।
Q.5 निम्नलिखित में से 'कर्मधारय' समास किस शब्द में है?
निर्देश:नीचे दिए गए मुहावरे/लोकोक्ति का अर्थ बताने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए-
Q.6 आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास
Q.7 निम्न में से कौन रीतिबद्ध काल के नहीं है?
Q.8 निम्नलिखित रचनाओं में से कौन एक यात्रा वृतांत है?
निर्देश: दिए गए पद्यांश को पढ़ें और फिर उसके नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर सही विकल्प का चयन करके दें।
मै तूफानों में चलने का आदी हूँ
तुम मत मेरी मंजिल आसान करो|
है फूल रोकते, काँटे मुझे चलाते|
मरुस्थल, पहाड़ चलने की चाह बढ़ाते
सच कहता हूँ मुश्किलें न जब होती हैं
फूलों से पग आसान नहीं होता है
रुकने से पग गतिवान नहीं होता है
अवरोध नही, तो सम्भव नही प्रगति भी
मेरे पग तब चलने में भी शरमाते
मेरे संग चलने लगे हवाएँ जिससे
तुम पथ के कंण-कंण को तूफान करो|
मै तूफानों में चलने का आदी हूँ
तुम मत मेरी मंजिल आसान करो|
है नाश जहाँ निर्माण वहाँ होता है|
मैं बसा सकूँ नव स्वर्ग धरा पर जिसके
तुम मेरी हर बस्ती वीरान करो|
Q.9 कवि को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है:
Q.10 यदि मार्ग में बाधाएँ नही आतीं तो
Q.11 निष्क्रिय’ का विपरीतार्थक लिखिए
Q.12 कवि धरती पर क्या बसाना चाहता है?
Q.13 कवि दुनिया से क्या प्रार्थना कर रहा है?
निर्देश: दी गयी स्थापना(Assertion) और तर्क (Reason) को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बहुविकल्पीय उत्तरों में से सही उत्तर का चयन करें?
Q.14 (A) स्थापना: रहस्यवाद की कविताओं में सबसे अधिक विरक्तिजनक दो बातें होती हैं- भावों में सच्चाई का अभाव और व्यंजना की कृत्रिमता।
(R) तर्क: क्योंकि भावों का संबंध विशुद्ध अध्यात्म से होता है।
निर्देश: दी गयी स्थापना(Assertion) और तर्क (Reason) को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बहुविकल्पीय उत्तरों में से सही उत्तर का चयन करें?
Q.15 कथन (Assertion) : हजारीप्रसाद द्विवेदी के निबंधों में पाण्डित्य साफ झलकता है, जो ऊपर से ओढ़ा हुआ दिखाई देता है ।
कारण (Reason) : द्विवेदी जी हिन्दी के सांस्कृतिक एवं ललित निबंधकार है । उनकी विद्वता, लोकजीवन के प्रति आस्था एवं भारत की सांस्कृतिक विरासत इन निबंधों में स्थान-स्थान पर व्यक्त हुई है|