Q.1 निम्न में कौन 'अयोगवाह' वर्ण हैं?
Q.2 निम्न में से 'नासिक्य' व्यंजन कौन है/हैं?
Q.3 'गज' और 'इन्द्र' को मिलाकर बनने वाला शब्द कौन है?
Q.4 निम्नलिखित में शुद्ध शब्द कौन है?
Q.5 ‘चतुराई’ शब्द में क्या प्रत्यय क्या है?
Q.6 'अभ्यास' में कौन-सा उपसर्ग है?
Q.7 'पुनर्जन्म' शब्द किन शब्दों के मेल से बना है?
Q.8 यात्री बैठे और गाड़ी चल पड़ी। यह वाक्य कैसा है?
निर्देश: दिए गए गद्यांश को पढ़ें और फिर उसके नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर सही विकल्प का चयन करके दें।
मित्रता अनमोल रत्न है। सच्चा मित्र ईश्वर का वरदान है। सच्चा मित्र मिलना हमारा सौभाग्य है। ऊपरी मित्रता निभाने वाले, हमारे सुख में हमारा साथ देने वाले मित्र तो बहुत बन जाते हैं, किंतु सच्चे मित्र तो कुछ ही होते हैं, जो जीवन के हर परिस्थिति में हमारा साथ निभाते हैं। मित्रों से मन की बात कहकर मन हल्का किया जा सकता है, अन्यथा अकेलापन अभिशाप की भांति हमें सताता है। सच्ची मित्रता पानी और मछली जैसी होती है, जो एक-दूसरे के दु:ख में दुखी होते है। विपत्ति के समय साथ देने वाला ही सच्चा मित्र होता है। मित्र संकट के समय आगे खड़े होते हैं। अच्छा मित्र मिलना वास्तव में खजाना पा लेने के समान है।
Q.9 सच्चा मित्र किसका वरदान है?
Q.10 मन को हल्का कैसे किया जा सकता है?
Q.11 सच्ची मित्रता कैसी होती है?
Q.12 किस समय साथ देने वाला मित्र सच्चा-मित्र होता है?
Q.13 अच्छा मित्र का मिलना वास्तव में क्या पा लेने के बराबर है?
Q.14 दाल-भात में कौन-सा समास है?
Q.15 'कुत्ता पैर से लंगड़ा है।' इस वाक्य में कौन-सा कारक है?