Q.1 सबसे छोटी ध्वनि क्या कहलाती है?
Q.2 इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
Q.3 जिनके उच्चारण में हृस्व से तिगुना समय लगता हैं उन्हें कैसा स्वर कहते हैं ?
Q.4 निम्न शब्दों में किस पर अनुनासिक का चिह्न लगा है?
Q.5 मानक अंक 5 को देवनागरी अंक में कैसे लिखेंगे?
Q.6 भाषा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के कौन से धातु से हुई है?
Q.7 'पड़ोसी' का स्त्रीलिंग शब्द है-
Q.8 नयन का सन्धि-विच्छेद क्या है?
निर्देश: दिए गए गद्यांश को पढ़ें और फिर उसके नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर सही विकल्प का चयन करके दें।
नेमिनाथ जी के मन्दिर के पास ही प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ जी का मन्दिर है। इसे तेजपाल और वस्तुपाल नामक दो भाइयों ने सन् 1230 के लगभग बनवाया था। दिलवाड़े में कई जैन मन्दिर हैं। इनमें से दो मुख्य हैं-एक नेमिनाथ जी का तथा दूसरा आदिनाथ जी का। नेमिनाथ जी का मन्दिर विशाल चबूतरे पर बना हुआ है। मन्दिर बाहर से देखने में तो उतना आकर्षक नहीं लगा, पर अन्दर जाकर तो हम चकित रह गए। मन्दिर के वातावरण में अपूर्व शान्ति थी। भगवान नेमिनाथ जी की मूर्ति जगमगा रही थी।
Q.9 मन्दिर में भगवान_______ की मूर्ति जगमगा रही थी।
Q.10 प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ जी का मन्दिर बनवाया था दो भाइयों ने जिनके नाम थे-
Q.11 नेमिनाथ जी के मन्दिर के पास किनका मंदिर है?
Q.12 आदिनाथ जी के मन्दिर का निर्माण किस सन् में हुआ?
Q.13 नेमिनाथ जी और आदिनाथ जी के जैन मन्दिर किस स्थान पर स्थित हैं?
Q.14 अरुण पुस्तक पढ़ रहा है, में कौन-सा काल है?
Q.15 निम्न मे कौन गुणवाचक विशेषण है?