हिंदी भाषा परीक्षण में आपका स्वागत है!
हिंदी भाषा, परीक्षण की प्रत्येक सदस्यता के साथ, इस सदस्यता के अंतर्गत आपको 5 मॉक टेस्ट दिए जाते हैं। ये मॉक टेस्ट चुने हुये ग्रेड के हिंदी विषय के व्याकरण और हिंदी भाषा की दक्षता पर आधारित सवालों पर बनाये गए हैं| विषय के टॉपिक्स CBSE पाठ्यक्रम (चुने हुये ग्रेड का) से लिया गया है |मॉक टेस्ट में पूछे जाने वाले प्रश्न मध्यम और उच्च स्तर के हैं!
मॉक टेस्ट के सन्दर्भ में, कृपया निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान दें!
इन मॉक टेस्ट से संबंधित, हम निम्नलिखित प्रदान करते हैं;